सीएए के समर्थन में उतरा बजरंग दल, बिल को देशहित में बताया

Haridwar Latest News Politics Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया के आवाहन पर रविवार को भारी संख्या में लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से सीएए का समर्थन किया। ऋषिकुल मैदान में सीएए के समर्थन में जुटे सैकड़ों लोगों ने जुलूस निकाला। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने जुलूस को कुछ दूरी पर बढ़ने के बाद मालवीय चैक पर रोक दिया। एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी ने भीड़ को आगे बढ़ने की अनुमति नहंी दी। जिसके चलते अनुज वालिया ने एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को मालवीय चैक पर ही अपना ज्ञापन दिया। हरिद्वार में धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस प्रशासन ने पूरी सख्ती बरती। भीड़ को कानून का उल्लघंन नही करने दिया।
रविवार की सुबह अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हिंदु संगठनों से जुड़े लोग ऋषिकुल मैदान पर भारी संख्या में एकत्रित हुए। जहां बजरंग दल के प्रदेश संयोजक अनुज वालिया ने लोगों को को संबोधित करते हुए सीएए को देशहित में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पड़ोसी राज्य में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार व उत्पीड़न को देखते हुए भारत में आने वाले हिंदुओं के लिए सीएए का कानून लोकसभा व राज्यसभा में संविधान के अनुरूप पारित कराया है। इस कानून के पारित होने से भारत के किसी नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने बजरंग दल की ओर से इस कानून का स्वागत किया और केंद्र सरकार को बधाई दी। अनुज वालिया ने कहा कि कुछ लोग इस बिल की गलत तरीके से व्याख्या करके आम नागरिकों को भड़का रहे हंै। जिसके चलते देश में सौहार्दपूर्ण माहौल बिगड़ रहा है। माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चिंहित कर उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने देश में अमन शांति का वातावरण कायम रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की आमजन से अपील की। लोगों को सम्बोधित करने के बाद अनुज वालिया ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी गई थी। एसपी क्राइम मंजूनाथ टीसी, सीओ सिंह अभय प्रताप सिंह, नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने तमाम पुलिस बल की मदद से भीड़ को नियंत्रण में रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *