बनभूलपुरा हिंसा के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां जारी;6 और उपद्रवी पकड़े;भारी मात्रा में तमंचे,कारतूस बरामद

Crime uttarakhand

देवभूमि उत्तराखंड।

बनभूलपुरा हिंसा के बाद हुई पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 6 और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। अब तक कुल 36 उपद्रवियों को भेजा जेल भेजा गया है। इसके साथ ही उपद्रवियों को काबू में रखने व भविष्य में भी हर स्थिति पर नियंत्रण के लिए घटना स्थल पर ही पुलिस चौकी की स्थापना कर दी गई।

पुलिस मुख्यालय से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस की ओर से उपद्रवियों को चिन्हित कर की जा रही गिरफ्तारियों में घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में पुलिस ने दबिश दी। जिसमें शोएब पुत्र बब्बू खां (29 वर्ष) निवासी बनभूलपुरा,भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर (28 वर्ष) निवासी वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा (21 वर्ष) निवासी वार्ड न0-15, जवाहरनगर,जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी निवासी ताज मस्जिद, बनभूलपुरा, साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी (19 वर्ष) निवासी मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा व शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज (26 वर्ष) निवासी इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया साथ ही इनके कब्जे से भारी मात्रा में तमंचे व जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा पुलिस ने घटना के बाद बनभूलपुरा क्षेत्र में कुल 120 लाईसैन्स धारकों के शस्त्र लाईसैन्स निरस्त कर अब तक कुल 41 शस्त्र जमा किये हैं जबकि बाकी के शास्त्र जमा कराने के लिए कार्यवाही जारी है।

उक्त हिंसक घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पुलिस थाने की स्थापना की घोषणा की थी। जिसके अनुपालन में नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर उक्त स्थान पर पुलिस चौकी का निर्माण कर वहा 1 उपनिरीक्षक व 4 कान्सटेबलों की तैनाती की गयी है तथा मौके पर पी०ए०सी० व पैरामिलेटरी फोर्स भी तैनात की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *