बैंककर्मी साथी सहित गिरफ्तार;नकली दस्तावेज बनाकर मृतक महिला के खाते से उड़ाए लाखों रुपए;एक अन्य की तलाश जारी

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। नकली दस्तावेज से एक मृतक महिला के खाते से करीब 9 लाख रुपए निकालने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है,इनमें एक उसी बैंक का कर्मचारी भी है। मामले में पुलिस को इनके एक और साथी की भी तलाश है।

मामले के मुताबिक सुनील कुमार पुत्र मांगेराम निवासी बेहड़ेकी सैदाबाद, हरिद्वार ने झबरेड़ा थाने पर तहरीर देकर बताया कि किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा उसकी मृतक मां के बैंक खाते से 8.92 लाख रुपये के निकाल लिए गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। जांच में बैंक के एक पूर्व कर्मी जतिन कुमार का नाम सामने आया,जो उस समय पीएनबी बैंक इकबालपुर में कार्यरत था। आरोपी जतिन कुमार पुत्र इन्द्रपाल सहारनपुर हाल पता गोल कोठी, हरिपुर कलां,थाना रायवाला को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने साथी यशपाल व फिरोज के साथ मिलकर एक षड्यंत्र रचा था।

आरोपी ने बताया कि उसने धोखाधड़ी से मृतक महिला के कागजात तैयार कर उसका एटीएम कार्ड बनवाया और फिर अलग अलग तारीखों में उसके खाते से नकद व UPI के माध्यम से 8,92,427 रुपए निकाल लिए। जतिन की निशानदेही पर उसके साथी यशपाल पुत्र रमेश निवासी पंजाबी कॉलोनी, निकट जैन कॉलेज, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश को पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं तीसरे आरोपी फिरोज की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *