भगवानपुर पुलिस ने दबोचा इनामी बदमाश

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा मादक द्रव्यों एवं मादक पदार्थो की रोकथाम एवं ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निर्देशन में थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर सिंकदरपुर चौक से सिरचंदी जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसने पूछताछ में अपना नाम वसीम पुत्र जाहिद निवासी ग्राम सिरचंदी बताया। इस दौरान सीओ मंगलौर भी मौके पर पहुंच गये और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक व 30 हजार रुपये नगद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व मोबाईल फोन बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ 8/21 एनडीपीसी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही हैं। पुलिस टीम में सीओ मंगलौर अभय कुमार, थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, दरोगा प्रदीप रावत व कां. गौतम, ललित आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *