भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 अज्ञात बदमाशों को पुलिस ने अवैध असलहों के साथ दबोचा

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
भगवानपुर पुलिस के हाथ बडी सफलता लगी है, पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 5 अज्ञात बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सिविल लाइन कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार क्षेत्र में अपराधिक व वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसपी देहात एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में भगवानपुर पुलिस के दरोगा सुनील रावत, कॉन्स्टेबल भाव सिंह चौहान, प्रदीप, संजय रावत व शूरवीर सिंह के साथ चौकी मंडावर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश वंडर कंपनी के पास की गली में खाली फ्लैट पर बने गुमटी में लूट की योजना बना रहे हैं और उनके पास हथियार भी है। मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बदमाशों को मय आर्म्स एम्युनेशन के साथ मौके पर ही घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अंकुर पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर, विशाल पुत्र मुकेश नि0 ग्राम दुखचड़ा याना देवबन्द जनपद सहारनपुर, तरुण पुत्र कटार सिंह नि0 गंगदासपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर, सत्यम पुत्र सत कुमार नि0 सिसौना थाना भगवानपुर , रितीक पुत्र भूपेन्द निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जिला मुनगर बताया। पुलिस ने उनके कब्जे से 02 अदद देशी अवैध तमंचे 315, 02 अदद कारतूस 315 बोर, 02 अदद चाकू, 01 एयरगन पिस्टल बरामद की। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह भगवानपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 02 मिश्रा बन्पु लेबर कान्ट्रेक्टर है, जो हमेशा कर्मचारियो की तनख्वाह अपने साथ लेकर जाते है, हमारे साथ जो रितिक नाम का लड़का है, वो मिश्रा जी के कान्ट्रेक्ट में काम करता है तथा मिश्रा जी के घर को भी जानता है ओर आने जाने वाली को भी जानता है। घटना का तत्काल खुलासा करने पर एसएसपी हरिद्वार ने पुलिस टीम को ढाई हजार का इनाम देने की घोषणा की, इसके साथ ही भगवानपुर व्यापार मंडल और नगर भाजपा मंडल की ओर से सुनील बंसल अध्यक्ष ने 11,000 का चेक एसपी देहात को सौंपा और उन्हें शाल भेंट कर सम्मानित किया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पी0डी0 भट्ट, उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह ( चौकी इन्चार्ज काली नदी ), उ0नि0 सुनील रावत, उ0नि0 राजकुमार, का0 भाव सिंह चौहान, का0 प्रदीप, का0 संजय रावत व का0 शूरवीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *