रोगियों को ब्लड निःशुल्क उपलब्ध करा रहा भूमानंद चिकित्सालय

Haridwar Health Latest News Roorkee social

हरिद्वार। मदर टैरेसा फाउण्डेशन द्वारा संचालित श्री स्वामी भूमानन्द ब्लड बैंक द्वारा रक्त दान व राक्तआधान के परिपेक्ष्य में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। मदर टैरेसा फाण्डेशन के जोनल ऑपरेशन हैड सन्दीप पंवार ने बताया कि श्री स्वामी भूमानन्द ब्लड बैंक में ब्लड प्रोसेसिंग फीस निःशुल्क कर दी गयी है, जोकि वर्तामान से पूर्व लगभग 1000 थी।
एनिमीया ब्लड कैंसर व थेलेसिमिया जैसी गम्भीर बिमारियों से झूझ रहे मरीजांे के लिये ब्लड बैंक द्वारा उठाया गया यह कदम प्रशसनीय एवं सहायक है। श्री स्वामी भूमानन्द ब्लड बैंक रक्त प्रतिदान को निःशुल्क उपलब्ध कराने वाला उत्तराखण्ड राज्य का प्रथम ब्लड बैंक है। हरिद्वार के जरूरतमन्द मरीजांे को अब रक्त प्रतिदान के लिये किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। बताया कि कोरोना काल में न केवल जनसमान्य के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है अपितु अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित किया है। करोना संकट में मरीजो को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराने के प्रथम चरण में हमने हरिद्वार स्थित श्री स्वामी भूमानन्द ब्लड बैंक को शामिल किया है। द्वितीय चरण में संस्था का प्रयास रूडकी में स्थित ब्लड बैंक द्वारा निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *