आप पार्टी की सक्रियता से बौखलाहट में भाजपा, याद आये विकास के काम: एड. महक सिंह सैनी

dehradun Haridwar Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता महक सिंह सैनी एडवोकेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जन समस्याओं के प्रति बढ़ती गतिविधियों से सियासी दल भाजपा में बेचैनी बढ़ने लगी है, जिस तरह से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा विगत दिवस अपने मंत्री, विधायकों और नेताओं से कहा गया कि आगामी चुनाव काम के सहारे ही जीता जाएगा, ना कि मोदी लहर के सहारे। इससे साफ होता है कि भाजपा आप पार्टी की सतर्कता से डर महसूस करने लगी है और उसे अहसास भी हो गया है कि अब केवल हवा में बात करने से चुनाव नहीं जीता जाएगा, अब धरातल पर काम करना ही पड़ेगा, पिछले 3 सालों में भाजपा नेताओं ने राज किया, अब यह आजादी जल्द समाप्ति की ओर है। आप प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मान चुके हैं कि अब काम के सहारे ही चुनाव जीता जाएगा। साथ ही कहा कि मोदी लहर पूरी तरह समाप्त हो गई है। आप प्रवक्ता महक सिंह ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान के बाद सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्य आधार परियोजना पर पहुंचे और उसका औचक निरीक्षण करते हुए विभागीय कर्मचारियों पर जमकर बरसे। साथ ही कहा कि उन्होंने कार्य में इतनी लापरवाही क्यों की? इस पर आप प्रवक्ता ने सवाल उठाया कि आज इतने दिनों बाद विकास की याद कैसे आ गयी? आप प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की कुल लागत 50.24 करोड रुपए थी, जो अब बढ़कर 64.12 करोड रुपए हो गई। इसका मतलब पहले डीपीआर पर ध्यान नहीं दिया गया, जबकि इस निर्माण कार्य पर अब तक 41 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं और काम को देखकर विभागीय मंत्री का नाराजगी जताना इस कार्य में भ्रष्टाचार होना है। उन्होंने कहा कि आप की बढ़ती सतर्कता से सियासी दलों में बेचैनियां साफ तौर पर नजर आ रही है और आम आदमी का उद्देश्य राजनीति का उद्देश्य बदलना है, जो उत्तराखंड में आप के आने के बाद जनता को भी समझ में आने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *