वैक्सीनेशन, आपदा में अवसर ढूढ़ रही भाजपाः पालीवाल

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में जनपद मुख्यालयों पर वैक्सीनेशन और बाजार खोले जाने की मांग को लेकर कांगेस पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। इसी क्रम में आज हरिद्वार में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर कांग्रेस ने सरकार से वैक्सीनेशन बढ़ाने और बाजार खोले जाने की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि जिस धीमी गति से वैक्सीनेशन का काम चल रहा है उस तरीके से वैक्सीनेशन करने में सालों गुजर जाएंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि वैक्सीनेशन पर भाजपा राजनीति कर रही है।
हरिद्वार महानगर कांग्रेस कमेटी ने सरकार द्वारा किए जा रहे वैक्सीनेशन के कार्य को बढ़ाए जाने और कोरोना कर्फ्यू से व्यापारियों को राहत दिए जाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार जिस तरह से देश में वैक्सीनेशन का कार्य कर रही है उसे ऐसा लगता है कि वैक्सीनेशन के कार्य को कई साल लग जाएंगे। सरकार को चाहिए कि जनसंख्या के आधार पर पूरे देश में बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। उन्होंने भाजपा का आरोप लगाया कि आज वैक्सीनेशन के सभी सरकारी सेंटर खाली पड़े हैं, जबकि भाजपा के नेता गाड़ियां लेकर लोगों को वैक्सीन लगवा रहे हैं। जिससे लगता है कि आपदा में भी भाजपा अवसर ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि आज जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर बहुत कम हो चली है, ऐसे में प्रदेश के व्यापारियों को राहत देते हुए बाजार को खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि देश में प्रतिदिन करोड़ों के हिसाब से वैक्सीन लगनी चाहिए, जिससे जल्द से जल्द पूरे देश में वैक्सीनेशन का काम पूरा हो सके। उन्होंने कहाकि जिस तरीके से वैक्सीनेशन का काम बहुत धीमी गति से चल रहा है, यह चिंताजनक है। उन्होंने सरकार से मांग जल्द से जल्द वैक्सीन की गति को बढ़ाए जाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *