पेड़ ने बचा ली कई जानें;खाई में गिरकर पेड़ से अटकी कार

acsident dehradun

मसूरी। मसूरी से देहरादून वापिस आ रहे हरियाणा से कुछ लोगों की कार हाथी पांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक चिकित्सालय भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हरियाणा नम्बर की एक टैक्सी एचआर 55 एडी 4795 मसूरी से पहले हाथी पांव किमाड़ी रोड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार दुर्घटनाग्रस्त होकर एक पेड़ से जा टकराई और रुक गई। हादसे में कार में सवार परमजीत सिंह पुत्र बलवान उम्र 24 वर्ष, रविंद्र पुत्र सुखबीर सिंह उम्र 26 वर्ष, रवि पुत्र सत्यवान उम्र 26 वर्ष, सतीश पुत्र सुभाष उम्र 26 वर्ष, योगेश पुत्र सीताराम उम्र 29 वर्ष निवासी रामगढ़ तहसील गलवाना जिला सोनीपत हरियाणा को हल्की चोट आई। हादसे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया जहां उनको उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

बताया जा रहा है कि टैक्सी में सवार पांच लोग मसूरी से देहरादून की ओर जा रहे थे। इसी दौरान हाथीपांव से एक किलोमीटर आगे किमाड़ी मार्ग पर कार अचानक से अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। गनीमत रही कि कार पेड़ से टकरा गई और वहीं पर रुक गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *