हरिद्वार। निरंजनी वाटिका कनखल से 30 अगस्त को चोरी हुई कार के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। कार किसी और ने नहीं बल्कि पीडि़त के दोस्त ने ही चोरी की थी। इस संबंध में पीडि़त हिमांशु गुप्ता ने अपनी कार के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बारिश के दौरान रैन कोर्ट पहनकर चोरी कर लेने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले की तहकीकात में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास से सबूत जुटाने के साथ-साथ मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। आरोपित की तलाश में जुटी पुलिस ने चैकिंग के दौरान चुराई गई कार के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम जियापोता से धसर दबोचा।
पकड़ा गया आरोपी पीडि़त का दोस्त निकला, जो कार चुराने के बाद नंबंर प्लेट बदलकर कार को तसल्ली से घुमा रहा था। आरोपित का नाम पता अंकुर सैनी उर्फ महेश पुत्र विजय सिंह निवासी मॉडर्न कालौनी ज्वालापुर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।