50 लाख की रंगदारी के आरोप में 7 न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Crime dehradun

देहरादून। पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। मामले में एक कॉल सेंटर संचालक से 50 लाख की रंगदारी मांगने व ना देने पर विडियो वायरल करने की धमकी के आरोप मेे 7 न्यूज पोर्टल संचालकों पर थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

जहा एक ओर पत्रकारिता का पेशा समाज के कमजोर तबके को न्याय दिलाने तथा जनता व शासन प्रशासन के बीच संवाद का कार्य करता है वहीं दूसरी ओर कुछ तथाकथित पत्रकार अपने कारनामों से इस पेशे को बदनाम करने में लगे हुए है। ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र से सामने आया है। जहा कुछ पत्रकारों पर पत्रकारिता की आड़ में एक व्यक्ति से 50 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप लगे है। आरोप लगाने वाले ने 7 न्यूज़ पोर्टल संचालकों के खिलाफ पटेल नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक बीते कल ओर्चिड अपार्टमेन्ट, इंजिनियर्स एन्क्लेव, देहरादून निवासी यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा ने थाना पटेल नगर में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपने साथियो आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला में एक घर के अंदर कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेटअप किया था। 10 अप्रैल की देर शाम 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो। उन्होंने धमकाते हुए हमारे फोन व लेपटॉप जमा करवा लिये इसके बाद उन्होंने पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे।

पीड़ित ने बताया कि उन्होंने उन लोगो के आगे हाथ पैर जोडे व माफी माँगी तो हमारी बात 5 लाख रुपये मे हो गई, फिर उन लोगो ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह लोग न्यूज़ पोर्टल वाले है,तुम्हारी फोटो व वीडियो भी बना ली है। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि यदि तुमने 05 लाख रुपये नही दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे साथ ही हमारे साथ मारपीट भी की। उन लोगो ने अपने नाम अमन कुमार (न्यूज बदलाव), सलमान (न्यूज टू मीडिया), रंजीत सिंह (न्यूज बदलाव), परवेज अंसारी, सोनिया बालियान (राईसिंग पोस्ट), बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल) व रोहिना ( खबर 24 )बताया। इन लोगो ने जाते जाते 05 लाख ना देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना पटेल नगर में उक्त पत्रकारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना आईएसबीटी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संजीत कुमार को सौंप दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *