एटीएम काटकर लाखों की नगदी चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा;महिला आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

Crime dehradun

देहरादून। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में सेंधमारी कर वहा रखी लाखों की नगदी चोरी करने के आरोप में डोईवाला पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक बीते 26/27 जून की रात्रि में मियांवाला फ्लाईओवर की सर्विस लेन स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को कुछ अज्ञात लोगों ने गैस कटर से काटकर भारी मात्रा में नकदी चोरी कर ली थी। घटना के अगले रोज एटीएम कंपनी के मैनेजर गौरव कुमार की ओर से डोईवाला कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

घटना के खुलासे के लिए स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और थाना डोईवाला, रानीपोखरी और चौकी प्रभारी हर्रावाला के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर आसपास के सभी रास्तों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो पुलिस के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे। जिसमें पुलिस को दिल्ली नंबर की एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार की जानकारी मिली।

पुलिस द्वारा जांच में मिली कड़ी दर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने मामले में लिप्त एक महिला सहित तीन आरोपियों को घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ धर दबोचा। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम हामिद पुत्र असरफ (28 वर्ष)निवासी ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नूह, हरियाणा, अनीश पुत्र सलमुद्दीन उर्फ सलमू (28 वर्ष) निवासी उपरोक्त व नजमा पत्नी सद्दाम (30 वर्ष) बताए। सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *