बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानो व ढाबो में बैठकर जाम छलकाना कुछ युवको को भारी पडा। पकड़ में आए 22 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की।
पुलिस के मुताबिक अतिक्रमण व सार्वजनिक स्थानों, होटल, ढाबो में शराब पीकर हुडदंग मचाने वालो के खिलाफ एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कनखल पुलिस द्वारा अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग करते 22 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया।