30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके चारधाम यात्रा;सबसे ज्यादा 10 लाख ने किए बाबा केदार के दर्शन

dharma uttarakhand

चारधाम यात्रा अपडेट

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है। जैसे जैसे यात्रा आगे बढ़ रही है वैसे ही तीर्थ श्रद्धालुओ की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं चारधाम यात्रा को सुगम व सरल बनाने के प्रशासन लगातार दावे कर रहा है।

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक चारधाम यात्रा पर देश विदेश से आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओ में अभी तक 30, 4,498 श्रद्धालु दर्शन कर जा चुके हैं। इनमे सबसे अधिक 10,17,195 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे,जबकि बद्रीनाथ मेे 8,98,221, गंगोत्री में 5,35,327,यमनोत्री में 4,65,295 पहुंचे। वहीं सिखों के पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब के 88,455 श्रद्धालुओ ने दर्शन किए।

आपदा के एक दशक बाद केदारघाटी

वर्ष 2013 मेे केदारघाटी में आईं आपदा के एक दशक बीत जाने के बाद भी बाबा केदार के दर्शन करने उनके दर केदारनाथ धाम पहुंचने वालों की संख्या कम नहीं हुई। बल्कि यह तीर्थ यात्रियों का सबसे ज्यादा पसंदीदा डेस्टिनेशन्स बना हुआ है। इस साल चारधाम यात्रा मेे अभी तक करीब 30 लाख श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी लगाई,जिनमे सबसे ज्यादा करीब दस लाख श्रद्धालु केदार बाबा के दर्शन कर चुके है। हालांकि आपदा के एक दशक बाद केदार नगरी अपने नए स्वरूप में तीर्थ यात्रियों के सामने खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *