सीएम तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना पॉजिटिव

dehradun Haridwar Health Latest News Politics Roorkee

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।ं हाल ही में उन्होंने अपना कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। मुख्यमंत्री तीरथ ने खुद ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। मुख्यमंत्री तीरथ का आज दिल्ली दौरा था, जो उन्होंने स्थगित कर दिया है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सीएम तीरथ सिंह रावत हाल ही में नए मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त हुए थे। सत्ता संभालने के बाद उन्होंने महाकुंभ क्षेत्र समेत तमाम जगहों का दौरा भी किया था। एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कोविड-19 की जांच को लेकर सैंपल लिया गया था। जिसके बाद आज उनकी रिपोर्ट आई है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि उन्होंने लिखा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट हुए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से गुजारिश की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे सावधानी बरतें और अपनी जांच करवा लें।
बता दें कि आज सीएम तीरथ सिंह रावत दिल्ली जाने वाले थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ केंद्रिय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत का ये कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। वहीं सीएम तीरथ के कोरोना पॉजिटिव आने पर उत्तराखंड कांग्रेस ने भी ट्वीट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *