कलियर पुलिस ने छोटे हाथी से बरामद की लाखों रुपए की शराब एक गिरफ्तार

Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand




रुड़की/संवाददाता
कलियर पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान एक छोटे हाथी को रोककर उसकी तलाश ली, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में पुलिस ने छोटे हाथी से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की।
थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि कलियर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर बेडपुर चौक पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी पुलिस ने एक छोटा हाथी को रोक लिया। तलाशी लेने पर यूके 08 सीबी 2662 नंबर के छोटे हाथी से 40 बेटियां ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 180ml और 1920 देशी पव्वे भी बरामद हुए। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुनेश कुमार पुत्र रकम सिंह निवासी ग्राम सोहलपुर थाना पिरान कलियर बताया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसका चालान कर दिया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से उच्च अधिकारियों ने टीम की प्रशंसा की। टीम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, उनि नीरज मेहरा संजयपाल, शाह आलम, देवी प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *