कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश व एसपीओ आशिक कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित

Business Contact Us dehradun dharma Entertainment Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/ संवाददाता

वर्तमान समय में कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं नियंत्रण प्रबंधन के दृष्टिगत पुलिस कार्मिकों एवं जनता के व्यक्तियों द्वारा कड़ी मेहनत एवं उत्साह से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने पर कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह पोखरियाल व एसपीओ आशिक को पुलिस कोरोना वॉरियर्स चुना गया।
ज्ञात रहे कि वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व व भारतवर्ष में कोरोना संक्रमण महामारी के दृष्टिगत संपूर्ण भारतवर्ष में लॉक डाउन किया गया है। इस संक्रमण के रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा जनपद से चिन्हित किए गए 701 लोगों को क्वॉरेंटाइन के लिए कलियर स्थित होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहराया गया था, उक्त लोगों के साथ क्वॉरेंटाइन के दौरान थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र पोखरियाल व पुलिस द्वारा महामारी से लड़ने के लिए क्वॉरेंटाइन हुए लोगों में आत्मविश्वास बना रहे, के प्रयास किये गए। साथ ही थानाध्यक्ष व पुलिस द्वारा क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों को रमजान पर्व के दृष्टिगत कुरान शरीफ बांटी गई ओर रमजान के दौरान फल भी वितरित किए गए। साथ ही समय पर सभी लोगों को कोरोना वायरस के संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए गए, जिसका सभी लोगों द्वारा पालन किया गया। रमजान पर्व के दौरान उक्त लोगों को बताया गया कि आप कुरान शरीफ पढ़ कर अपने समय को व्यतीत कर सकते हैं, जिससे क्वॉरेंटाइन अवधी के समय आप सही ज्ञान लेकर अपने समय को व्यतीत कर सकते हैं। साथ ही सभी को पिरान कलियर पुलिस द्वारा भोजन के साथ-साथ अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की गई। क्वॉरेंटाइन किए गए 701 व्यक्तियों में से 663 लोगों को क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के पश्चात सकुशल उनके घरों में होम क्वॉरेंटाइन हेतु संबंधित थाने भिजवाया गया व जो लोग बाहरी राज्यों से संबंधित थे, उनमें से 73 लोगों को रिलीफ कैंप साबरी गेस्ट हाउस में ठहराया गया। साबरी गेस्ट हाउस में ठहराये गए लोगों का क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने के पश्चात 5 मई को कुल 62 लोगों को बसों से उनके गृह जनपदों को भिजवाया गया। इस दौरान सभी क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों व स्थानीय जनता द्वारा पिरान कलियर पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आशिक पुत्र रईस द्वारा पीपल चौक पर मेहनत व लगन के साथ ड्यूटी दी गई तथा पुलिस टीम के साथ टीम भावना के रूप में रहकर कार्य किया गया जिससे पुलिस को काफी सहयोग मिला। जिसके फलस्वरूप एसएसपी हरिद्वार द्वारा थानाध्यक्ष कलियर प्रकाश चंद्र पोखरियाल एवं एसपीओ आशिक को कोरोना वॉरियर्स से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *