कुम्भ मेले को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने को लेकर आयोग के चेयरपर्सन ने अधिकारियों संग की बैठक

big braking dehradun Education Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की। कुम्भ मेले को चाईल्ड फ्रैंडली बनाने के सम्बन्ध में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोजक नई दिल्ली के चेयरपर्सन प्रियांक कानूनगो ने जिलाधिकारी सी. रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस के नेतृत्व में कुम्भ मेला अधिष्ठान एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। इस दौरान अध्यक्ष एनसीपीसीआर ने कुम्भ मेले को चाईल्ड फ्रैंडली बनाये जाने को लेकर आयोग की गाईडलाईन और विभागों की तैयारियों की समीक्षा की तथा बच्चों के विषय पर भी दिशा-निर्दश दिये। साथ ही कहा कि मेले के दौरान चाईल्ड हेल्पलाईन नम्बर जगह-जगह प्रदर्शित किये जाये तथा शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के लिए मोबाईल टीम गठित हो। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए सांकेतिक और द्विभाषी विशेषज्ञ सहायता के लिए रखे जायें। दिव्यांग बच्चों के लिए रैम्प व उंचाई वाले शौचालय बनाये जाये। निकासी गेटों पर विशेष निगरानी, तकनीक और सुरक्षा गार्ड की सहायता ली जाये। रेलवे विभाग अपना चाईल्ड सेल संचालित करें। बस अड्डों पर भी चाईल्ड हैल्प डेस्क स्थापित की जाये। मेला परिसर में धुम्रपान करने वाले बच्चों के लिए तथा आहार कराने के लिए कक्षों की स्थापना कराई जाये तथा बच्चों के लिए मिलने पर बायोमेट्रिक पहचान के लिए आधार डेस्क बनाई जाये। किसी भी प्रकार के शोषण की घटनाओं के सम्बन्ध में निरंतर लाउफड स्पीकर से प्रचार किया जाये व शौचालय परिसर पर पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था कर सुरक्षित किये जाये तथा बच्चों के लिए नाईट शैल्टर की व्यवस्था रखी जाने समेत अनेक उपायों के बारे में निर्दशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन मेले में परिजनों के साथ आने वाले बच्चों की सुरक्षा एवं अनुकूल वातावरण बनाने के लिए मेला अधिष्ठान के साथ-साथ शीघ्र समन्वयक बैठक व एक समिति गठित करेंगे। कुम्भ मेले में बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति तैयार कर चाईल्ड फ्रैंडली कुम्भ आयोजन कराने का प्रयास होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी बीके मिश्रा, के.के मिश्र सहित पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *