उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा पर कांग्रेसियों ने मेला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की मेला प्रशासन द्वारा कुंभ मेला निधि से कराए जाने वाले कार्यांे में उपेक्षा किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर महासचिव आकाश भाटी के नेतृत्व में मेला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
उपेक्षा के विरोध में बुधवार को कांग्रेसी दूधिया बंद एक नंबर घाट सप्त सरोवर पर एकत्र हुए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महानगर महासचिव आकाश पार्टी ने मेला प्रशासन पर उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मेला प्रशासन ने अगर उपेक्षा पूर्ण रवैया ना सुधारा तो शीघ्र ही कुंभ मेला नियंत्रण कक्ष का घेराव कर क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा। आकाश भाटी ने कहाकि कुंभ मेला अधिकांशतः उत्तरी हरिद्वार में लगता है, जोकि संत बाहुल्य है। वहां पर विकास कार्यों के नाम एक भी ईंट मेला प्रशासन ने नहीं लगाई। ना ही सप्त सरोवर के घाटों का सौंदर्यीकरण किया गया और ना ही संपर्क मार्गो की हालत सुधारी गई। पूरा सप्त सरोवर भूपतवाला क्षेत्र विकास की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में मेला प्रशासन ने अभिलंब विकास कार्य प्रारंभ नहीं कराता तो कुंभ मेला नियंत्रण कक्ष का घेराव कर क्रमिक अनशन प्रारंभ किया जाएगा। युकां प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल और कांग्रेस सेवा दल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने कहाकि सरोवर भागीरथी बिंदु से लेकर गीता कुटीर तपोवन तक गंगा के किनारे बने तटबंध की हालत बहुत खस्ता है। पथ प्रकाश की कोई व्यवस्था है और ना ही तटबंध का डामरीकरण किया गया। पूर्व में भी कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई सुधार नहीं घाटों की व्यवस्था सुधारने के नाम पर लाखों रुपए का फंड ठिकाने लगाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि जगह-जगह सीवर लाइन टूटी है।
कहाकि अगर जल्द ही कुंभ मेला प्रशासन ने अपने रवैए में सुधार ना किया तो जन आंदोलनों का क्रम प्रारंभ कर अधिकारियों का घेराव होगा। कार्यक्रम में पार्षद महावीर वशिष्ठ, विशाल निषाद, नितिन शर्मा, शिवकुमार राजपूत, तरुण सैनी, शुभम जोशी, नीरज पाल, मुकेश मनोरी, विक्रांत भारद्वाज, रवि तोमर, वेदांत उपाध्याय, पूनम देवी, आदेश देवी, प्रमिला देवी, पुनीता देवी, रेखा, सुमन तोमर, शशि, डोली देवी, फूलमती देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *