बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव ने वार्ड संख्या 25, आवास विकास और कचहरी परिसर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार ऋषिकेश की जनता परिवर्तन को तैयार है।
दीपक प्रताप जाटव ने कहा, ऋषिकेश की जनता ने यह महसूस किया है कि अब समय आ गया है जब शहर में सही नेतृत्व और वास्तविक परिवर्तन की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हितों को सर्वोपरि माना है और हम यही बदलाव लेकर आएंगे।”
उन्होंने आगे कहा, कि “नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम ऋषिकेश के विकास के लिए नई दिशा में काम करेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, बिजली, सड़कें, और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हमारी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र में भी हम कई योजनाएं लाएंगे जिससे ऋषिकेश को और अधिक पहचान मिले।”
कहा कि “ऋषिकेश की जनता को अब बदलाव का एहसास हो चुका है और वह कांग्रेस के नेतृत्व में एक नया और समृद्ध ऋषिकेश देखना चाहती है। हम सभी को साथ लेकर शहर के विकास के लिए काम करेंगे और जनता को हर मोर्चे पर बेहतर सुविधाएं देंगे। इसलिए अब ऋषिकेश के लोग कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार हैं।