रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा;भाजपा सरकार का पुतला फूंककर जताया विरोध

dehradun political

ऋषिकेश। रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ती मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कारण माहरा के आह्वान पर महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर उतरकर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस मौके पर पार्टी की प्रदेश सचिव विमला रावत ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है। उन्होने झूठ बोलकर जनता से वोट लिया व सरकार बनायी और जनता से ही किए गए वादों को दरकिनार करते हुए बेतहाशा महँगाई बढ़ाने का काम किया। जिसमें घरेलू सिलेंडर और व्यवसायिक सिलेंडरों के दामों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि की जिससे आम जनमानस अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। सरकार की ये जन विरोधी नीति आम जनमानस के लिए बेहद कष्टकारी है विशेषकर इस कारण महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ने का काम किया है ।

ऋषिकेश विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रहे जयेंद्र रमोला एवं ब्लाक अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि जब यूपीए सरकार में एक रुपये गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते थे तो भाजपा के नेता सड़कों पर सिलेंडर लेकर घूमते थे व तत्कालीन प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजने तक का काम करते थे। किन्तु आज इन लोगों को महंगाई नही दिखाई देती, यह जनता के साथ छलावा है। .

इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह,जयेन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, विनय सारस्वत, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्रा, विजयपाल रावत, देवी प्रसाद व्यास, पार्षद पुष्पा मिश्रा, भगवान सिंह पवार, जगत नेगी, त्रिलोकी नाथ तिवारी, चंदन सिंह पवार, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, प्रदीप चन्द्रा, विमला रावत, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, सरोजनी थपलियाल, विकास खुराना, राजेंद्र कोठारी, रूकम पोखरियाल, हरि सिंह नेगी, अजय कुमार शर्मा, मधु मिश्रा, मुकेश जाटव, प्रवीण जाटव, गौरव राणा, इंद्रेश बड़थ्वाल, जतिन जाटव, मनीष जाटव, जयपाल सिंह बिट्टू , राजेश शाह, रामकुमार भरतालिया, अशोक शर्मा, सोहन सिंह रौतेला, सूरज बिश्नोई, सावित्री देवी, खुशी पैन्यूली, कोमल गौड़, ऋषि जयसवाल, एसपी पोसवाल आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *