लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेसियों ने रखा मौन उपवास

big braking Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। देहरादून में युवा बेरोजगारों पर लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य भर में साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है, जिस कारण राजधानी सहित राज्य भर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी हैं। विपक्ष की आवाज दबाने के लिये सरकार लगातार कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवम पूर्व सीएम हरीश रावत सहित सैकड़ों कांग्रेसियों को गिरफ्तार करा रही है, जिसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजेश रस्तौगी ने आज लक्सर के लोको बाजार स्थित शिव मंदिर पर सवा घंटे का मौन उपवास किया हैं।


इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तौगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के युवा बेरोजगारों ने अपना भविष्य बनाने के लिए भाजपा सरकार से रोजगार प्राप्ति की जो अपेक्षा की थी, आज उनको रोजगार की बजाए सरकार की लाठियां मिल रही हैं। राजधानी की सड़को पर युवाओं का खून बह रहा है। भाजपा सरकार उन पर मुकदमें कर रही हैं। भाजपा सरकार का यह ताना शाही रवैया बेरोजगार युवाओं में आक्रोश भर रहा है। उन्होंने कहाकि आक्रोश भाजपा को ठिकाने लगाने का काम करेगा। कांग्रेस नगर उपाध्यक्ष चौधरी संत पंवार ने कहा कि बेरोजगार युवाओं का शोषण भाजपा सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा। पंवार ने कहा कि लक्सर नगर में कांग्रेस नये साथियों को जोड़ने का अभियान जल्द शुरू करेगी। उपवास कार्यक्रम को मीडिया प्रभारी फिरोज सिद्दकी, ब्लॉक उपाध्यक्ष डॉ अय्यूब, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष बबली देवी, जिला महामंत्री बीना रस्तौगी, जिला उपाध्यक्ष कमला पाण्डे आदि ने संबोधित करते बेरोजगार युवाओं पर लाठी चार्ज की निंदा की। संचालन लोकेश चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *