हरिद्वार में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, एक ही परिवार के 7 लोग संक्रमित, 28 मामले आए सामने

Haridwar Health Latest News Roorkee

हरिद्वार। हरिद्वार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से जनपद में करोना मामलों में तेजी से उछाल दर्ज किया गया है। हरिद्वार में कल दिन में सामने आए 11 करोना मरीजों के बाद देर रात भी 28 संक्रमितांे की पुष्टि हुई है। इनमें 7 लोग एक ही परिवार के हैं, जो रुड़की के आदर्श नगर स्थित गोल्डन हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं। इसके अलावा रुड़की की शिवपुरम कॉलोनी की एक महिला भी संक्रमित हो गई है। वहीं ज्वालापुर व बहादरपुर जट की भी एक-एक महिला कोरोना का शिकार बन गई है। उधर 17 कोरोना संक्रमित ऐसे हैं जो सिडकुल की उसी कंपनी के बताए जा रहे हैं जिसमे पिछले तीन दिनों से कोरोना मरीज मिल रहे हैं। इनमें संत कृपाल नगर रावली महदूद, शास्त्री नगर ज्वालापुर, पंजनहेडी, भगवतीपुरम कॉलोनी जियापोता, श्री राम एंक्लेव सराय बाईपास ज्वालापुर, सुभाष नगर, शिवरतन सिटी नवोदय नगर रोशनाबाद, सलेमपुर राजपुताना रुड़की, हरिआश्रय नगर हरिद्वार, रॉयल गार्डन अशोक वाटिका हरिद्वार आदि इलाकों के रहने वाले लोग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *