कोरोना की रोकथाम को सोशल डिस्टनसिंग बहुत जरूरी

Haridwar Latest News Roorkee social

निराश्रितों की सेवा कर रहे गोयल बंधु

हरिद्वार। राशन की दुकानों पर तीन माह का राशन मिलने पर जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है। हर राशन की दुकान पर सभी को राशन लेने की जल्दी है जिसके कारण सोशल डिस्टेंस बनाना मुश्किल हो रहा है। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने राशन की दुकानों पर खड़खड़ी पुलिस चौकी के अधिकारियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनवाकर लोगांे से उचित दूरी बनाने की अपील करते हुए सभी से मास्क लगाकर ही आने की अपील की। प्रत्येक राशन की दुकान पर पुलिस के अधिकारियों के साथ पहुंचकर राशन मिलने में किसी को दिक्कत न हो और वह उचित दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने का प्रयास किया। सुनील सेठी ने हरिद्वार की जनता से अपील की कि वो सरकारी एडवाइजरी का पालन करें। देशहित में सभी को इस समय अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। जरूरी सामान राशन सभी को मिल रहा है। परेशान होने की जरूरत नही है। जल्दबाजी में न पड़कर धैर्य से कार्य करें, उचित दूरी का पालन करते हुए राशन की दुकानों पर स्वयं लाइन लगाए। खड़खड़ी पुलिस के प्रभारी विजय कुमार एवं वीरेंद्र सिंह नेगी एवं समस्त स्टाफ ने जनता को पूर्ण सहयोग करते हुए राशन, फलों, सब्जियों, दूध की डेयरी पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया।

वहीं दूसरी ओर तीर्थ नगरी का व्यापारी वर्ग मुश्किल दौर में हमेशा से मानव सेवा का माध्यम बना है। ज्वालापुर के व्यापारी गोयल बन्धुआंे ने नगर में निराश्रितों, जरूरतमन्दों, गरीब श्रमिकों को भोजन के पैकेट बांटकर कर भारतीय सभ्यता का परिचय दिया है। सामाजिक कार्यांे में रुचि रखने वाले समाजसेवी स्व. नत्थू राम गोयल के बेटे विनय गोयल और उनके मामा के बेटे विवेक गोयल ने संयुक्त रूप से लाँकडाउन के दौरान रानीपुर मोड़, देवपुरा, बस स्टैंड, महिला चिकित्सालय के अलावा अन्य जगहों पर जरूरतमंदांे को खाने के पैकेट वितरित किये। इस कार्य के लिए सहायता प्राप्त लोगंो ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *