बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार नगर निगम व शिवालिक नगर पालिका के लिए मतगणना भल्ला इंटर कॉलेज में सुबह 8 बजे शुरू हो गई। मतगणना के लिए कुल 25 टेबल लगाई गई हैं।
08 राउंड तक चलने वाली मतगणना में पहले 1 से 25 वार्ड तक की गिनती शुरू की जा रही है। इसके बाद 26 से 50 वार्ड और फिर दोपहर बाद 50 से 60 वार्डो की गिनती की जाएगी। जबकि मेयर सीट की गिनती साथ साथ चलती रहेगी। पहले परिणाम पाने के लिए जुड़े रहिए दैनिक बद्रीविशाल के साथ।