सिसौना गांव में खाना बनाते समय सिलेंडर फटा, 6 लोग बुरी तरह झुलसे

acsident Haridwar Latest News Roorkee uttarakhand

हरिद्वार। भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव के एक घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। परिवार के चार बच्चों समेत पति-पत्नी बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर के सिसौना गांव में गुरुवार सुबह एक परिवार अपने घर में खाना बना रहा था। तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते ही परिवार के सभी सदस्यों ने घर से बाहर भागने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुल पाया। कुछ ही देर में जोरदार धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। जिससे घर की छत भी उड़ गई। आग और धमाके की चपेट में आकर परिवार के चार बच्चों समेत पति-पत्नी घायल हो गए। धमाके के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
बता दें कि बीते सात नवंबर को मंगलौर के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित मिठाई की दुकान में सिलेंडर विस्फोट हो गया था। हादसे में पूरी दुकान ढह गई थी। जबकि, हादसे में दुकान में बैठे कई लोग जख्मी हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *