बिजली के तार की चपेट में आकर कांवडि़ए की मौत

acsident Haridwar Latest News

हरिद्वार। बिजली विभाग की लापरवाही एक कांवडि़ये की जान पर भारी पड़ गई। हरिद्वार के वीआईपी घाट के पास मार्ग पर झूल रहे विद्युत तार की चपेट में एक कांवडि़या आ गया। जिसे आनन-फानन में 108 वाहन की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1. 30 बजे 108 कर्मचारी नीरज और प्रसाद को कंट्रोल रूम दारा सूचना दी गई कि वीआईपी घाट के पास स्थित शिव मूर्ति परिसर में एक कांवडि़ये को करंट लग गया है। सूचना मिलते ही तत्काल 108 कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और घायल को हॉस्पिटल ले गए। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले एंबुलेंस में ही कांवडि़ये को जरूरी उपचार दिया गया, लेकिन मार्ग पर जगह-जगह जाम होने के कारण जब तक कांवडि़यां को लेकर 108 वाहन जिला चिकित्सालय पहुंचा, वहां तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद कांवडि़ये को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डॉक्टर पंकज ने बताया कि अस्पताल लाने से पहले ही कांवडि़ये की मौत हो गई थी, मृतक की पहचान आजाद निवासी रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *