राजेश सैनी पर हमला करने वाले दो बदमाश धनौरी पुलिस ने किए गिरफ्तार

big braking Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की। राजेश सैनी पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपियों को धनौरी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। साथ ही घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की तलाश तेज कर दी।
सनद रहे कि 24 जनवरी को धनौरी निवासी राजेश सैनी (50) रविवार की रात्रि करीब 8ः00 बजे अपने भाई माधोराम सैनी के सैनी भोजनालय से घर लौट रहा था। रतमउ नदी के पुल के समीप भगवानपुर -धनौरी हाईवे पर अज्ञात तीन हमलावरों ने उसके उपर लोहे की रोड से हमला बोल दिया था, जिसके कारण उसके सिर व चेहरे पर गम्भीर चोटें आई थी और बदमाश मरणासन हालत में छोड़कर फरार हो गये थे। राहगीरों की सूचना पर धनौरी पुलिस ने खून से लतपत राजेश सैनी को सिविल अस्तपाल रुड़की में भर्ती कराया था। चिकित्सकों द्वारा उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। बाद में धनौरी पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत खत्री ने बताया कि पीडित के भतीजे संदीप सैनी पुत्र माधोराम सैनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई। 23 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि धनौरी निवासी राजेश सैनी पर जानलेवा हमला करने वालों में दो हमलावर मु.नगर के कस्बा छपार ग्राम बीजापुर गेट से कुछ दूर पहले आरोपी कई भागने की फिराक में खड़े है। पुलिस ने घेराबदी कर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शक्ति पुत्र शिशुपाल (24) निवासी ग्राम जधेड़ा समस्तपुर, सचिन पुत्र राजकुमार निवासी पांशू थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर बताया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को हत्या का प्रयास करने के जुर्म में गिरफ्तार कर न्यायायल में पेश किया गया तथा इसका षड़यंत्र रचने वाले अन्य अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जायेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला, चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, कां. पप्पू कश्यप, सुबोध कुमार पुरोहित, महेन्द्र सिंह, बिपेन्द्र रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *