रुड़की/संवाददाता
आज सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक में समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे एसपी देहात रुड़की स्वपन किशोर सिंह ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट बांटकर उनका उत्साहवर्धन किया। शिविर में पहुंचे रुड़की मेयर गौरव गोयल ने भी रक्त दाताओं का उत्साह वर्धन किय। साथ ही हर समय सहयोग का भरोसा दिलाया। शिविर में पहुंचे झबरेड़ा चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और हर समय सहयोग का वादा किया। वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि वह हर वर्ष शिविर लगाते हैं और इस वर्ष भी उन्होंने रुड़की ब्लड बैंक में शिविर का आयोजन किया। कोरोना काल की महामारी की वजह से खून की भारी कमी थी, जिस को पूरा करने के लिए वह समय-समय पर कैंप लगाते हैं, वही सभी अतिथियों ने कार्य की भरपूर प्रशंसा करी और हर समय सहयोग का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में डॉ रितु खेतान, डॉ मधुलिका, ब्लड बैंक टीम स्टॉफ़ व बिट्टू, अफजल और कश्यप मौजूद रहे।
वहीं समाजसेवी डॉ अमन गुप्ता की टीम में अखिलेश वर्मा, निशांत शर्मा, बिट्टू सैनी, देव चौधरी, आशीष चौधरी, राहुल गर्ग, अंबरीश गोयल, राहुल गुप्ता, शुभम वर्मा, विनय वर्मा, वंश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अक्षय गुप्ता, मनोज सिंघल आदि लोग मौजूद रहे।
