डीपीएस रानीपुर में छात्रों ने देखा परीक्षा पे चर्चा का सीधा प्रसारण

Education Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के विद्यार्थी एवं शिक्षक परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के सीधे प्रसारण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रुबरू हुए तथा उनके विचार सुने। डीपीएस रानीपुर ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की थी। दो अलग अलग ऑडिटोरियम में लगभग 900 बच्चों ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
सभी बच्चों ने तालियों से प्रधानमंत्री का स्वागत किया तथा उनकी सभी बातों को ध्यान से सुना। प्रसारण के समापन के बाद विद्यार्थियों ने अपने विचार भी व्यक्त किए तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की। बचचों ने विशेष रूप से उनके वह वक्तव्य जिसमें उन्होंने इसरो द्वारा चन्द्रयान 2 के लांच का उदाहरण देते हुए असफलता को सफलता में परिवर्तित करने के जज्बे को जिस प्रकार से परिभाषित किया उसका विद्यार्थियों ने तालियों से स्वागत किया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों चिकिर्षा गुलाटी, अक्षत रावत, हार्दिक गर्ग, ओम जग्गा, मयंक सिंघल, रामांश, श्रुति तोमर, सारा अल्ताफ, मिहिर सैनी, अतीप बहुखण्डी, धु्रव अरोडा, ऋषि गर्ग, मन ननकानी एवं मिताली गम्भीर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चर्चा के माध्यम से विद्यार्थियों को भी पूर्ण महत्त्ता प्रदान की है। जिस प्रकार हमारे अभिभावक हमें सही राह बताते है उसी प्रकार प्रधानमंत्री ने भी परीक्षा के कठिन समय में हमारे तनाव को कम करते हुए इस दौर से कैसे गुजरा जाए और हमारी मनोदशा किस प्रकार की होनी चाहिए के बारे में जानकारी देकर हमारा मनोबल बढ़ाया है। साथ ही हमारे अभिभावकों को दिए गए सुझावों तथा संदेशों ने भी हमें खासा प्रभावित किया है।
डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने भी बच्चों के साथ इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा तथा प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *