इकबालपुर शुगर मिल में कार्यरत कर्मचारी क्रेन के डोंगे में गिरकर घायल

acsident Crime dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की। इकबालपुर शुगर मिल में एक कर्मचारी क्रेन पर काम करते समय गन्ने के डोंगे में जा गिरा, जिस कारण वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में मिल प्रबन्धक द्वारा घायल को रुड़की अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसकी हालत को नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया। वहां सीएमआई अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बेहेडेकी सैदाबाद निवासी मांगेराम पुत्र हरनंद (46) क्रेन के नजदीक काम कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गन्ने की क्रेन में जा गिरा। जिसके कारण उसकी कमर में काफी चोट आई। मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने उसे बाहर निकाला और मामले की जानकारी मिल प्रबन्धन को दी। आनन-फानन में मिल प्रबन्धन की ओर से घायल को उपचार के लिए गाड़ी में डालकर रुड़की लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि घायल आईसीयू में भर्ती हैं और उसका उपचार चल रहा हैं। उधर मिल के महाप्रबन्धक सुरेश शर्मा ने कहा कि कर्मी जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आयेगा। इसमें घबराने की आवश्यकता नहीं हैं। घायल के उपचार का समुचित प्रबन्ध मिल की ओर से किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *