फेसबुक पर फोटो लाइक कम्पटीशन पर दो युवकों में ठनी

Haridwar Latest News

कम्पटीशन हारने वाला युवक 13 साथियों समेत गिरफ्रतार
जितने वाले को सबक सिखाने जा रहा था भगवानपुर, मिला तमंचा
हरिद्वार।
फेसबुक पर फोटो लाइक कम्पटीशन को लेकर लक्सर और भगवानपुर के दो युवकों के बीच ठन गयी। बताया जा रहा हैं कि लक्सर युवक कम्पटीशन में हार गया। जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी, अपनी हार से भन्नायें लक्सर युवक को भगवानपुर के युवक को सबक सिखाने के लिए जाते वक्त एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ ज्वालापुर पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने एक युवक के पास तमंचा भी बरामद किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि 13 युवकों को शांतिभंग में चालान किया है। जिनमें मेडिकल के दौरान दो युवक कोरोना पाॅजिटिव पाये गये है। जिनको मेला अस्पताल में काॅरंटाइन किया गया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि भगवानपुर और लक्सर के दो युवकों के बीच फेसबुक पर फोटो के लाइक को लेकर कम्पटीशन हो गया। जिसमें भगवानपुर युवक के फोटो को अधिक लाइक मिले और लक्सर युवक को कम लाइक मिलने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इस कदर बढा कि लक्सर युवक ने भगवानपुर युवक को सबक सिखाने की योजना बना डाली। जिसके तहत गुरूवार की रात को लक्सर युवक अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ दो वाहनों में भरकर भगवानपुर जाने के लिए जब पुल जटवाडा पर पहुंचे। इसी दौरान पुलिस को लक्सर युवक की योजना की जानकारी मिल गयी। जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 14 युवकों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान युवकों ने अपना नाम रोहित पुत्र सुभाष निवासी बहालपुरी लक्सर, सोनू पुत्र लिज्जा राम, विवेक पुत्र ब्रह्मपाल, रवि पुत्र सुखपाल, विशाल पुत्र सोनी कुमार, विशाल पुत्र अनिल कुमार निवासीगण बहादरपुर सैनी निवासी बहादराबाद, आकाश पुत्र प्रमोद कुमार निवासी बोंगला बहादराबाद, अमित कुमार पुत्र जरनैल सिंह, सुमित पुत्र धर्म सिंह, नवनीत पुत्र देवेंद्र कुमार, विवेक पुत्र राजवीर सिंह, प्रिंस राठौर पुत्र संजय कुमार, शुभम सैनी पुत्र नरेश कुमार और रवि पुत्र रोहिताश निवासीगण लक्सर बताया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान एक आरोपी रोहित पुत्र सुभाष निवासी बहालपुरी लक्सर के पास से तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी रोहित के खिलापफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया। पुलिस ने 13 युवकों के खिलाफ शांतिभंग का चालान किया है। जिनका मेडिकल कराने पर लक्सर और पथरी के दो युवक कोेरोना पाॅजिटीव पाये गये है। जिनको मेला अस्पताल में काॅरंटाइन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *