किसानों ने समिति सचिव पर लगाये गंभीर आरोप, ब्याज से हो रही ज्यादा वसूली

dehradun Haridwar Latest News Main News Roorkee social uttarakhand

रुड़की/ संवाददाता
झबरेड़ा इकबालपुर क्षेत्र के किसानों ने किसान सेवा सहकारी समिति के सचिव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने जिला सहायक निबंधक से की है। झबरेड़ा समिति में हुये लूट प्रकरण के बाद अब इकबालपुर समिति पर किसानों ने कई बड़े आरोप लगाये है। इकबालपुर क्षेत्र के किसान आजाद सिंह, विजेंद्र सिंह, ईलम सिंह, लियाकत व विश्वास आदि ने जिला सहायक निबंधक मानसिंह सैनी को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि चुड़ियाला साधन सहकारी समिति इकबालपुर में स्थित है। आरोप है कि समिति के सचिव मनमाने तरीके से किसानों से उर्वरक व अन्य लोन का ज्यादा ब्याज वसूल रहे हैं। किसानों का कहना है कि वह अपना ब्याज समिति पर जमा करने आए थे, उनसे ब्याज से भी अधिक का पैसा वसूल कर लिया है और जीरो ब्याज वाले खाते से भी रकम वसूली जा रही है। लेन-देन करने पर अन्य खर्च (दीगर) की रकम किसी से कम किसी से ज्यादा वसूल रहे हैं, किसानों ने इसकी शिकायत पहले समिति के बोर्ड के डायरेक्टर से की और उसके बाद जिला सहायक निबंधक को पूरे मामले की जानकारी व रसीद की छाया प्रतिलिपि भेज दी। किसानों ने सचिव की जांच कराकर उसके तबादले की मांग भी की। उधर समिति सचिव अहसान अली का कहना है कि अगर किसी खाते में कोई गड़बड़ी हुई है, तो किसान उनसे आकर संपर्क कर सकता है और किसानों की संतुष्टि की जाएगी। अगर खाते में कहीं गलती हुई है तो उसको ठीक कराया जाएगा। किसानों की समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *