रुड़की। लाठरदेवा हुण में स्थित फिनोलैक्स कम्पनी द्वारा आज झबरेड़ा थाने को पेट्रोलियम के लिए एक बोलेरो कार भेंट की, जिसकी चाबी झबरेड़ा थाने में पहंुचे एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अवूदई कृष्णराज एस. को कम्पनी के एचओडी प्रवीण अहीरे, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह व एचआर विनीत कुमार द्वारा सौंपी गई। इस मौके पर पिफनोलैक्स कम्पनी प्रबन्धन का आभार जताते हुए एसएसपी ने कहा कि झबरेड़ा थाने की सीमाएं यूपी से सटी हुई हैं और छोटे रास्तों से अपराध् प्रवृत्ति के लोग थाने की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं। उन्हें रोकने के लिए बॉर्डर पर पेट्रोलिंग की ज्यादा जरूरत पड़ती हैं और उसके लिए अच्छे वाहनों से ही समय रहते अपराधियों को पकड़ा जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि फिनोलैक्स कम्पनी के अधिकारियों ने समाजहित में यह सराहनीय कार्य किया। अब थाने के पास दो गाड़ी हो गई हैं, इससे क्षेत्र में ओर गश्त बढ़ाई जायेगी। वहीं थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि जनता की सेवा के लिए पुलिस रात-दिन प्रयासरत् हैं और उनके द्वारा कम्पनी प्रबन्धन को इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया था। यहां गाड़ी की सुविधा बढ़ने से अब पीड़ितों को जल्द से जल्द मदद पहंुचेगी। वहीं फिनोलैक्स कम्पनी के एचओडी प्रवीण अहीरे ने कहा कि पुलिस समाज का अभिन्न अंग हैं तथा पुलिस का मनोबल बढ़ाने के लिए कम्पनी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा क्षेत्र के 60 से भी अधिक स्कूलों में छात्रों को सुविधा के लिए बैंच भी भेंट की जा चुकी हैं तथा भविष्य में इस प्रकार की समाजसेवा कम्पनी लगातार करती रहेगी। वहीं राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि भविष्य में भी कम्पनी की ओर से सामाजिक कार्यों के लिए बढ़-चढ़कर मदद की जायेगी। इस मौके पर एसपी देहात परमेन्द्र डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गौरोला, कम्पनी अधिकारी सुधीर नेहरा, दरोगा मोहन कठैत, कां. नूर मलिक, राजेन्द्र चौहान, मोहित खंत्वाल आदि मौजूद रहे।
