किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आए पांच बदमाश गिरफ्तार;तमंचे व कारतूस बरामद

Crime Haridwar

हरिद्वार। लोस चुनावों के चलते लगी आचार संहिता के बीच पुलिस लगातार चैकिंग अभियान चलाए हुए है। जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से पांच संदिग्ध लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से तमंचा, पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, चाकू व नकदी बरामद हुई है। सभी आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक लोकसभा चुनावों के दौरान क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों,उपद्रवियों की धरपकड़ के लिए गठित पुलिस टीम ने हरिद्वार के अलग अलग क्षेत्रों से पांच ऐसे संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस को तमंचा, पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, चाकू व नकदी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक ये सभी संभवतः किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे होंगे।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहित पुत्र जगपाल व अमित पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रिधाऊ खरखौदा सोनीपत हरियाणा, विकास पुत्र ओमवीर निवासी चरखी दादरी, भिवानी हरियाणा, यशवर्धन ठाकुर पुत्र शैलेंद्र सिंह निवासी श्याम विहार कॉलोनी कनखल व विवेक राणा पुत्र अनुज कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों से बरामद हथियार 315 बोर,32 बोर, 1 पिस्तौल,1 चाकू व कई जिंदा कारतूस जब्त कर सभी का चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *