चार शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी के 10 लाख कीमत के मोबाइल, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं।
हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदेई कृष्णराज एस ने पथरी थाने में चोरियों का खुलासा करते हुए बताया कि क्षेत्र में पिछले दिनों हुई धड़ाधड़ चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी थी। पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की उम्र 21 से 30 साल के बीच है। अपने महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए यह चोरियां करते थे। पुलिस के अनुसार इनमें से दो हरिद्वार के ज्वालापुर और पथरी के अंबु वाला के रहने वाले हैं। दो अन्य यूपी के मुजफ्फरनगर और सहारनपुर के जिले के निवासी हैं।
एसएसपी ने बताया कि यह चारों दोस्त ठंड की रातों में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, बैंकों और खाली पड़े घरों को निशाना बनाकर सेंधमारी करते थे। इनमें से कई अपराधी पहले भी गैंगस्टर, बलात्कार, चोरी आदि घटनाओं में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने इन सभी के कब्जे से 10 लाख से ज्यादा का सामान भी बरामद किया है। जिनमें महंगे एलसीडी, लैपटॉप, कंप्यूटर, फ्रिज, मोबाइल हैं। साथ ही महंगे सीसीटीवी और कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी पुलिस को बरामद हुई हैं। एसएसपी के अनुसार यह मोटरसाइकिल को भी निशाना बनाते थे और उनके इंजनों को काटकर आसपास के बाजारों में बेच दिया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *