जब गुनाह में साथ नहीं दिया तो दोस्तों ने मिलकर कर दी हत्या;तीनों हत्यारोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। बीते दो दिन पूर्व जंगल में मिले युवक के शव मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी मृतक के ही दोस्त है। पकड़े गए हत्यारोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

बीती 12 जून को ग्राम डाडली भगवानपुर निवासी सुखवीर सिह ने अपने बेटे विवेक की गुमशुदगी दर्ज कराते बताया कि उसको गांव के तीन युवक प्रशांत व 02 अन्य घर से के गए जो रात तक भी वापस नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर युवक की तलाश की। अगले रोज पुलिस को विवेक का शव सिरचन्दी ईदगाह से आगे जंगल में मिला,जिसकी गर्दन पर गोली लगी हुई थी। पुलिस ने गुमशुदगी को हत्या मेे तब्दील कर जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के उन दोस्तों के घर दबिश दी जो विवेक को अपने साथ ले गए थे। लेकिन तीनो आरोपी अपने घर से फरार थे।

मामले में पुलिस की अलग अलग टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार तीनो आरोपियों प्रशान्त कुमार, अजय उर्फ काका व अक्षय को डाडली चौक से आगे गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व एक खोखा कारतूस भी बरामद कर लिया है। 

पूछताछ में पकड़े गए हत्यारोपी युवकों ने बताया कि वह तीनों विवेक के साथ मिलकर चोरी की योजना बना रहे थे,इसी बीच उन्हें सुनसान रास्ते पर एक पुलिसकर्मी मिल गया। जिसकी निगाहों में आने के बाद विवेक का मन बदल गया और चोरी मेे हमारा हमराह बनने से इंकार करने लगा और पुलिस को हमारे बारे में बताने की धमकी देने लगा। जिसके बाद हमने पकड़े जाने के डर से अक्षय व अजय ने विवेक के हाथ पकडे और प्रशान्त ने अपने पास रखे तमंचे से विवेक के गर्दन पर गोली मारकर हत्या कर दी और शव को सिरचन्दी के जंगल में फेंक दिया था। तीनों आरोपियों ने अपने नाम प्रशांत पुत्र झबर सिंह (19 वर्ष) भगवानपुर  हरिद्वार, अक्षय पुत्र सौ सिंह (20 वर्ष) व अजय उर्फ काका पुत्र सीताराम (19 वर्ष) निवासी  ग्राम बढेडी बुजुर्ग थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार बताया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *