शाहबाद मार्कण्डा ने उत्तर पूर्वी रेलवे को हराकर फाइनल मुकाबला जीता

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के हाकी मैदान पर आल इण्डिया स्वामी श्रद्धानन्द हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में शाहबाद मार्कण्डा ने उत्तर पूर्वी रेलवे को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। विगत छह दिनों से चल रहे हाकी टूर्नामेंट के पारितोषित वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को ट्राफी, नगद पुरस्कार तथा मैडल प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय भारतीय संस्कृति एवं देश के लिए गौरवमयी संस्था है। श्रद्धानन्द जी ने इस संस्था को जिस उद्देश्य के लिए इसकी नीवं रखी थी, जिस उद्देश्य के लिए बनाया था उन उद्देश्यों पर यह संस्था निरन्तर आगे बढ़ रही है। इस संस्था ने देश में अनेक ऐसे विद्वान तथा खिलाड़ी दिए है जिन्होंने पूरे देश की सेवा की है। यहां से खेलने के बाद खिलाडियों ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हाकी को स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि यह मैदान एस्ट्रोट्रफ के रूप तैयार तो होना ही है।
नगर पालिका परिषद, शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी 12 वर्षों के पश्चात् जब इस आयोजन की स्वर्ण जयंती मनाई जा रही होगी तो यह प्राचीन हाकी मैदान आधुनिकता को समाहित किए हुए एस्ट्रोट्रफ तथा आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण हो। उन्होंने कहा कि मदन कौशिक की अगुवाई में यह कार्य शीध्र पूर्ण होने की बात कही।
आज हुए फाइनल मुकाबले में शाहबाद मार्कण्डा की ओर से खेलते हुए मैच के 5वें मिनट में मुनीश राणा ने पैनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके पहला गोल किया दूसरा गोल शाहबाद मार्कण्डा की ओर से मैच के 30वें मिनट में फिल्ड गोल के द्वारा सुरेन्द्र कुमार द्वारा दूसरा गोल किया गया। उत्तर पूर्वी रेलवे की ओर से पहला गोल हाफ के बाद अतुल दीप ने 38वें मिनट में पैनटी कार्नर को गोल में बदलकर किया। इस गोल के उपरान्त उत्तर पूर्वी की टीम कोई अन्य गोल नहीं कर सकी। शाहबाद मार्कण्डा की टीम 2-1 से विजयी रही, जिसको नगद 61,000 रुपये ट्राफी तथा व्यक्तिगत रूप से खिलाडियों को गोल्ड मैडल प्रदान किए। टूर्नामेंट की बनी उपविजेता टीम उत्तर पूर्वी रेलवे को 51,000 रुपये ट्राफी तथा व्यक्तिगत रूप से खिलाडियों को सिल्वर मैडल प्रदान किए। मैच में पूर्व हाकी खिलाड़ियों हरबंस तथा गोगी ने उत्तर पूर्वी रेलवे के विशाल को बेहतर खेल के लिए 2100 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर कुलसचिव, प्रो. पीसी जोशी, प्रो. एमआर वर्मा, प्रो. श्रवण कुमार शर्मा, प्रो. अम्बुज कुमार, यशपाल सिंह राणा, राजीव त्यागी, डा0 महेन्द्र असवाल, डा. सुहास, डा. अजित तोमर, डा. रविन्द्र, डा. संचित डागर, पार्षद नागेन्द्र राणा, डा. कपिल मिश्रा, नवनीत राणा, गौरव दीप भिण्डर, बबली, रजनीश भारद्वाज, सुनील कुमार, कनिक इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन डा. शिव कुमार चैहान ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *