हरिद्वार। प्रतिवर्ष दशहरा से दीपावली तक बंद की जाने वाली गंगनहर इस बार दशहरा से 10 दिन पहले ही बंद कर दी जाएगी। ऐसा हरिद्वार में अगले वर्ष आयोजित होने वाले कुंभ के आयोजन के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है। गंगनहर बंद होने पर कई गंगा घाट अधूरे पड़े हैं। कुंभ मेला नजदीक है और पूर्व की अवधी वाले समय तक गंगा बंदी होने पर कार्यों को पूरा किया जाना संभव नहीं है। जिस कारण ऐसा निर्णय लिया गया। घाटों के निर्माण व मरम्मत के कार्यों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग को एक पत्र लिखकर गंग नहर को दशहरा से पहले बंद करने का आग्रह किया गया था। सरकार के आग्रह को मानते हुए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा 15 अक्टूबर की रात्रि से 14 नवंबर की रात्रि तक गंगनहर को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं।
