अब रुड़की में भी शुरू हुई गंगा आरती;लक्ष्मीनारायण घाट पर सीएम धामी ने विधि विधान से किया शुभारंभ

dharma Roorkee

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। अब रुड़की के उत्तरी गंगनहर स्थित लक्ष्मीनारायण घाट पर गंगा आरती का आनन्द ले सकेंगे। चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की पहुंचकर विधि विधान से इसका शुभारंभ किया।

नवसंवत्सर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सीएम धामी ने रविवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर के गंगा घाट पर विधि विधान से पूजा की। इसके बाद मां गंगा आरती कर इसका शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम धामी ने इसे मां गंगा के प्रति अपनी आस्था का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि मां गंगा का उद्गम क्षेत्र होने के नाते गंगा की पावनता के प्रति भी हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।

कार्यक्रम में राज्य सभा सासंद नरेश बंसल, राज्य सभा सासंद कल्पना सैनी, रुड़की महापौर अनीता अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, संजय गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल,नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी सहित कई अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *