संस्कृति और सभ्यता की जननी है मां गंगाः प्रो. बत्रा

Haridwar Latest News Roorkee social

पवित्र कलश यात्रा नेपाल के लिए हुई रवाना
हरिद्वार।
गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ नेपाल के लिए निकली कलश यात्रा हरिद्वार में एक दिन विश्राम के पश्चात बुधवार को नेपाल के लिए रवाना हो गई। इस यात्रा के तहत गंगोत्री धाम से लाए गए गंगा जल को पशुपतिनाथ नेपाल में भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा। आज नेपाल के लिए कलश यात्रा रवाना होने से पहले पवित्र अमृत कलश का पूजन किया गया। अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े नागरिकों ने अमृत कलश पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर गंगोत्री धाम के रावल शिव प्रकाश सेमवाल ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच हमेशा से ही रोटी एवं बेटी का संबंध रहा है। यह कलश यात्रा विश्व के कल्याण के साथ-साथ भारत तक भारत एवं नेपाल के मध्य मैत्री संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ करने के लिए परंपरागत रूप से निकाली जाती है। शास्त्रों में वर्णित है की गंगाजल को शिवालय में अर्पित करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
इस अवसर पर अवसर पर प्रो. डॉ सुनील बत्रा ने बताया की गंगा विश्व की प्रसिद्ध पवित्र नदी है और नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है। गंगोत्री धाम का जल वहां अर्पित करना हमारी सामाजिक व सांस्कृतिक धरोहरों का समन्वय है जो हमारी मनोकामना ओं को पूर्ण करने वाला पवित्र अवसर हैं।
डॉ बत्रा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष गंगोत्री धाम से कलश यात्रा पशुपतिनाथ नेपाल के लिए रवाना होती है। डॉ बत्रा ने बताया इस पवित्र यात्रा के पड़ाव से जुड़ने का सौभाग्य उनको भी प्राप्त हुआ है।
पत्रकार अनन्त मित्तल ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति और सभ्यता की जननी है इसलिए इसे मां का पवित्रतम दर्जा प्राप्त है। अशोक कुमार शर्मा ने कहा की कुंभ को भी यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया है जिसका मूल तत्व गंगा और उसमें स्नान की परंपरा है। गंगा ने हमेशा समाज को जोड़ने का कार्य किया है और एकता व भाईचारे का संदेश दिया है।
इस अवसर पर डॉ विशाल गर्ग, वैभव बत्रा एवं उज्जवल बत्रा ने कलश को सिर पर रख कर पवित्र कलश यात्रा में शिरकत की। इस अवसर पर संजय बत्रा, उज्जवल बत्रा, रचना शर्मा, वैभव बत्रा, अंकित अग्रवाल, दिनेश राणा, मयंक शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, देवपाल राणा, विक्रम गुलाटी, उमा गुलाटी, कमल, ललित नैयर, अभिषेक भार्गव, नेहा बत्रा, पूजा उपाध्याय, सीमा, डॉ. अजय पाठक शिखा गुलाटी, नरेश रानी गर्ग, हेमा भण्डारी, स्वीटी मल्होत्रा नीलम ,आनंद बल्लभ जोशी, आशीष, अनीता गर्ग, मयंक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *