बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। पैसों का लेन देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में पुलिस को लूट की सूचना देना तीन आरोपी युवकों को महंगा पड़ा। आरोपियों के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत पुलिस ने कार्यवाही की।
पुलिस के मुताबिक थाना भगवानपुर पुलिस को 112 नंबर से लूट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बताते गए पते पर पहुंची तो मामला दो पक्षों के बीच आपसी विवाद का निकला। जिस पर पुलिस लूट की झूठी सूचना देने व आपस में लड़ झगड़कर शांतिभंग करने के आरोप में तीन आरोपियों बिजेन्द्र पुत्र चौल सिंह, सागर पुत्र बिजेन्द्र निवासी ग्राम झिडियान ग्रंट, थाना भगवानपुर व रोहित पुत्र देशराज निवासी ग्राम हबीबपुर निवादा,थाना कलियर को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां तीनों का धारा 170 बीएनएसएस के तहत चालान कर दिया गया है।