गुरुकुल कांगड़ी विवि के कुलाधिपति ने किया दो भवनों का उद्घाटन

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय के कुलाधिपति व लोकसभा सांसद सत्यपाल मालिक हरिद्वार पहुंचे। जहां उन्होंने खेल विभाग और फार्मास्यूटिकल विभाग के भवन का उद्घाटन किया।
विश्व पटल पर जब कोई वैज्ञानिक अपने शोध के परिणाम के आधार पर किसी बात को समाज के समक्ष रखता है तो उस पर विश्वास कर बहुत संख्या में लोग उसे अपने जीवन में अंगीकृत करते है। यह उदगार गुरुकुल कांगड़ी (समविश्वविद्यालय) के कुलाधिपति व लोकसभा सदस्य डा सत्यपाल सिंह ने गुरुकुल कांगड़ी में बीफार्मा और शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के नवनिर्मित भवनों के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किये। इस दौरान सत्यपाल मालिक ने कहा कि तेजी से फैल रही कोरोना महामारी वैज्ञानिकों के लिए एक चैलेंज है। इस बीमारी की वैक्सीन बनाने के लिए वैज्ञानिकों के सामने रोजाना नई परेशानी खड़ी हो रही हैं, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इतने संसाधन होने के बावजूद भी दुनिया में अब तक कोरोना कि वैक्सीन नहीं बन पाई है। इसलिए देश के वैज्ञानिकों और छात्रों को सुविधाएं मुहैया कराना अति आवश्यक है, जिससे अब गुरुकुल के छात्र नई सोच के साथ प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने हाथरस कांड पर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहीं भी अपराध होता है, उसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। जाति धर्म से ऊपर उठकर समाज और सरकार को उस अपराध की जड़ों में जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति व पार्टी को इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने पर ध्यान देना चाहिए। गुरुकुल कांगड़ी के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि बी फार्मा तथा शारीरिक शिक्षा व खेल विभाग के नव निर्मित भवनों से विभागों के कार्यों में गति मिलेगी, जिससे विभागों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को अनुसंधान कार्य करने के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कुलाधिपति डॉ सिंह के नेतृत्व में गुरुकुल कांगड़ी शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।
कुलसचिव प्रा.े दिनेश भट्ट ने इस अवसर पर कुलाधिपति का स्वागत करते हुए उपस्थित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर कुलाधिपति की धर्म पत्नि अलका सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो. आर सी दुबे, संकायाध्यक्ष व विभागाध्यक्ष प्रो. आरकेएस डागर, शारीरिक शिक्षा व खेल विभाग, विभागाध्यक्ष बी फार्म प्रो सत्येन्द्र राजपूत, प्रो. एलपी पुरोहित, प्रा.े नवनीत, प्रो. पीसी जोशी, प्रो. प्रभात सेंगर, डा. श्वेतांक आर्य, प्रो. कर्मजीत भाटिया, प्रा.े ईश्वर भारद्वाज, प्रो. सत्यदेव निगमालंकार, प्रो. पंकज मदान, प्रो. नमिता जोशी, प्रो. सुचित्रा मलिक, डा. अजय मालिक, सुरक्षाधिकारी रूप लाल, डा. शिव कुमार चैहान, दुष्यंत राणा, रणजीत सिंह, डा. विपिन शर्मा, डॉ. कपिल गोयल, विजेंद्र सिंह, डॉ. गौरव सिंह भिंडर, कमल सिंह, राज किशोर, दीपक वर्मा, दिनेश कुमार, डा रोशन लाल, अरविन्द, नवीन कुमार, अमित धीमान इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *