गुलदार ने झपट्टा मारकर गाय को बनाया निवाला;ग्रामीणों में डर का माहौल

Haridwar

हरिद्वार। जिले के लक्सर क्षेत्र के दाबकी कला गांव में गुलदार ने एक गोवंश पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।  गुलदार के आने से गांव के लोगों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी।  

जानकारी के मुताबिक बीती मंगलवार देर रात दाबकी कला गांव में अचानक एक गुलदार आ धमका,काफी देर तक गुलदार शिकार की तलाश में भटकता रहा। आखिरकार गुलदार को एक गाय दिखी जिस पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना शिकार बना डाला। घटना की खबर लगते ही ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अचानक घुस आए एक गुलदार ने गाय पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है। उन्होंने बताया कि गुलदार के आने से सभी ग्रामीण बहुत डरे हुए हैं। रातभर ग्रामीण गुलदार की तलाश में लगे रहे, लेकिन गुलदार का कहीं पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पूर्व में भी गुलदार की आमद की सूचना वन विभाग को दी थी लेकिन वन विभाग के कर्मचारी गुलदार को पकड़ने मे नाकाम रहे। वहीं गुलदार के आने से आसपास के गांवों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *