फिट इण्डिया-फ्रीडम रन के तहत दौड़ा हरिद्वार

Haridwar Latest News Roorkee social Sports

हरिद्वार। आजादी का अमृत महोत्सव इण्डिया 75 के तहत खेल मंत्रालय की स्वायत्तशासी संस्था-नेहरू युवा केन्द्र, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं जिला युवा कल्याण विभाग, हरिद्वार के संयुक्त तत्वावधान में जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र भगत सिंह चौक से भारत हैवी इलेक्ट्रिकल स्थित मानव संसाधन केन्द्र तक फिट इण्डिया-फ्रीडम रन’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल का पुष्पगुच्छ तथा पौंधा भेंटकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण, पदाधिकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने फिट इण्डिया-फ्रीडम रन कार्यक्रम में भाग लिया। दौड़ को सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें सभी प्रतिभागी भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि जयघोष के नारे लगाते हुये आगे बढ़े।
इस अवसर पर सटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने कहा कि फिट इण्डिया-फ्रीडम रन में जनपद के छह विकास खण्डों के युवक, युवतियों आदि ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि जन भागीदारी से जन आन्दोलन थीम के तहत जनपद के 75 गांवों में फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने शारीरिक फिटनेस का जिक्र करते हुये का कि प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को फिट रखने के लिये कोई न कोई खेल-चाहे फुटबाल हो, हाकी हो या क्रिकेट, अवश्य खेलना चाहिये। उन्होंने कहा कि शरीर को फिट रखने का सबसे सरल तरीका दौड़ लगाना है। जगदीश लाल ने आहार की शुद्धता पर जोर देते हुये कहा कि अगर हम शुद्ध आहर लेते हैं, तो हमारा अन्तःकरण भी शुद्ध रहता है तथा उसी के अनुरूप हमारे आचार व विचार भी होते हैं। उन्होंने कहा कि शरीर व मन स्वस्थ होने का प्रभाव हमारे रोज की दिनचर्या व कार्य पर भी दिखाई देता है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित फिट इण्डिया-फ्रीडम रन कार्यक्रम के सम्बन्ध में वरद जोशी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हिमांशु सिंह, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, एवं डॉ. एसपी सिंह, जिला कोआर्डिनेटर, राष्ट्रीय सेवा योजना, हरिद्वार आदि मौजूद रहे।
फिट इण्डिया-फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाने से पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को फिट इण्डिया-फ्रीडम रन की शपथ भी दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *