गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनेगा गुरुकुल का बलजीत

Education Haridwar Latest News uttarakhand

हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अध्ययनरत बीटैक तृतीय सेमेस्टर के बलजीत सिंह का चयन गणतंत्र दिवस परेड़ 2020 के लिए हुआ है। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नई दिल्ली ने यह जानकारी देहरादून राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय को प्रेषित की है। 26 जनवरी को बलजीत सिंह गणतंत्र दिवस के परेड़ में भाग लेगा और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से रूबरू होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा. मौहर सिंह मीणा ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि बलजीत सिंह 01 से 30 जनवरी तक दिल्ली में रहेगा। यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल के इतिहास में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दूसरी बार किसी छात्र का चयन हुआ है, यह हर्ष का विषय है। भविष्य में राष्ट्रीय कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। उत्तराखण्ड से दो छात्र एवं दो छात्राओं को चयन हुआ है उनमें से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का एक छात्र बलजीत सिंह प्रतिभाग कर रहा है। कुलसचिव प्रो. दिनेशचन्द्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य यह है कि छात्रों के अन्दर कला का विकास हो और अपनी प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान बना सकें।
समन्वयक डा. मौहर सिंह मीणा ने कहा कि बलजीत सिंह राष्ट्रीय महामहिम और प्रधानमंत्री के समक्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लेगा। इससे गुरुकुल का नाम रोशन होगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो. एमआर वर्मा, प्रो. पीसी जोशी, प्रो. श्रवण कुमार शर्मा, प्रो. अम्बुज शर्मा, प्रो. ईश्वर भारद्वाज, प्रो. पंकज मदान इत्यादि ने बलजीत सिंह को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *