भेल ने बनायी सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से सारे विश्व में फैल रहा है। इसी संदर्भ में बीएचईएल हरिद्वार ने एक सेनिटाइजिंग स्प्रे मशीन का विकास किया है जिसे बीएचईएल मिस्टर का नाम दिया गया है । हरिद्वार के जिलाधिकारी सी.रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई,तथा बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने मिलकर इस मिस्टर का लोकार्पण किया तथा इस मिस्टर की मदद से ज्वालापुर क्षेत्र में कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया।
जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने संजय गुलाटी से बीएचईएल मिस्टर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। डीएम सी.रविशंकर ने कहा कि इस मिस्टर के द्वारा पूरे शहर को आसानी से सैनिटाइज किया जा सकता है। उन्होंने बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई ने कहा कि बीएचईएल मिस्टर की सहायता से बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन करके कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि इसमें डिसइंफेक्टेंट की कम मात्रा का प्रयोग होने से उसकी बचत भी होगी। 15 से 20 मीटर दूर तक छिड़काव करने वाले इस मिस्टर की मदद से एक घंटे में लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र को सैनेटाइज किया जा सकता है। बता दें कि इससे पूर्व बीएचईएल ने इससे कम क्षमता की मशीन का निर्माण किया था, जिससे कार्यालय च चिकित्सालयों में छिड़काव किया जा सकता था।
इस अवसर पर महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं नगर प्रशासन एसके बवेजा तथा महाप्रबंधक फैब्रीकेशन नीरज दवे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *