अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को कोरोना योद्धा सम्मान से करे सम्मानित राज्य सरकार

Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। लॉकडाउन की अवधि के दौरान सेवा के कार्यो में उत्कृष्ट योगदान करने के लिए सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अमित वालिया ने अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह को उनके आवास पर भगवान की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अमित वालिया ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह ने कोरोना काल में पीडि़तों की सेवा में उत्कृष्ट योगदान किया। प्रवासियों को अपने राज्यों की ओर रवाना करने में भरसक मदद की। अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह पीडि़तों के मोबाईल फोन पर की गयी काल पर भी मदद पहुंचाने में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि लगातार गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों को भोजन व खाद्य सामग्री भी कोरोना काल में निष्पक्ष तरीके से सौंपी गयी। बीमार व्यक्तियों के उपचार व वृद्ध महिलाओं व बच्चों की आवश्यकताओं को भी अपर मेला अधिकारी द्वारा पूरा किया जाना उनकी ईमानदारी व कर्मठता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कराने में व योजनाओं का लाभ देने में अधिकारी की असली पहचान होती है। अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह हमेशा ही पीडि़त परिवारों की सेवा में जुटे रहे। इनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि ऐसे कर्मठ अधिकारी को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया जाए। जिला अध्यक्ष अनुज गर्ग ने कहा कि अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह द्वारा लॉकडाउन की अवधि में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक जरूरतमंदों को सुबह शाम भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए। साथ ही समाजसेवी संस्थाओं द्वारा जरूरतमंदों के लिए दी गयी खाद्य सामग्री को भी पीडि़तों को पहंुचाने में अनुकरणीय योगदान किया। ऐसे अधिकारियों को उत्साहवर्द्धन किया जाए। अपर मेला अधिकारी हरबीर ंिसंह ने कहा कि उन्होंने सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया। सभी को पीडि़तों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान विनय कुमार, विश्वास सक्सेना, हिमांशु वालिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *