हमारे लिए सभी धर्म समुदाय के लोग एक समानः रविन्द्रपुरी

dharma Haridwar Latest News Roorkee social

मुस्लिम समुदाय के 111 परिवारों को बांटी खाद्य सामग्री
हरिद्वार।
श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहौ कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विश्वास के साथ देशवासियों को समान रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दे रहे हैं। जात-पात व धर्म से ऊपर उठकर मानव कल्याण में जुट जाएं। कोरोना वायरस जातपात व धर्म नहीं देखता है। समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दे रहे मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने लॉकडाउन में समस्त हरिद्वार क्षेत्र के निराश्रित परिवारों को खाद्य सामग्री के अलावा भोजन पैकेट वितरित करने का कार्य जोरों शोरांे से किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि भी उनके माध्यम से ही समाज के निचले तबके को मदद पहुंचाने में हरसंभव प्रयासों में जुटे हुए हैं। ज्वालापुर के सील किए गए मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के 111 परिवारों को खाद्य सामग्री पार्षद जफर अब्बासी व पुलिस के सहयोग से वितरित करने के लिए सौंपी गयी। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि ईश्वर, अल्लाह तेरा नाम सबको सन्मति दे भगवान। संकट की इस घड़ी में देश के मुस्लिम समाज को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। धर्म, जात-पात व भेदभाव को दरकिनार करते हुए मानव सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि संकट के इस दौर में सभी को निराश्रितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। गरीब, निर्धन परिवारों के अलावा सामान्य वर्गो के लोगों को भी लॉकडाउन के कारण खाद्य सामग्री प्राप्त करने में कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं। लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सील किए गए वार्डों की जनता को सुचारू रूप से खाद्य सामग्री उनके घरों पर ही उपलब्ध करायी जाए तो अन्य लोगों के लिए भी बेहतर होगा। कोरोना वायरस एक दूसरे के माध्यम से फैलने की संभावनाएं बनी रहती हैं। कहाकि हमारा प्रयास है कि कोरोना वायरस की चपेट में अन्य नागरिक ना आएं। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, सफाईकर्मी, जनप्रतिनिधि समाजसेवा का माध्यम बने हुए हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज गरीब, असहाय, निर्धन जरूरतमंद परिवारों की मदद करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इनके द्वारा दी गयी खाद्य सामग्री को पार्षदों के माध्यम से सील वार्डों में जरूरतमंदों को लिस्ट के माध्यम से सौंप दिया जाएगा। कमलेश उपाध्याय ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से भी पीडि़तों की सेवा के लिए हेल्पलाईन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिसको भी मदद चाहिए वह पुलिस प्रशासन को फोन के माध्यम से सूचनाएं प्रेषित कर रहा है। इस दौरान सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, ज्वालापुर कोतवाल योगेश देव, मां मंशा देवी मंदिर के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *