सड़क चैड़ीकरण को लेकर आंदोलित ग्रामीणों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्णः आप

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी ने नंदप्रयाग घाट के चैड़ीकरण की मांग को लेकर गैरसैण विधानसभा का घेराव करने जा रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस की बर्बरता व लाठीचार्ज को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की ओर दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की गई।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहाकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। काफी समय से क्षेत्रवासी सड़क चैड़ीकरण की मांग कर रहे थे। जिस पर सरकार द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी थी परंतु चैड़ीकरण न होने के विरोध में विधानसभा का घेराव कर रहे हैं। आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा धक्का मुक्की कर पानी की बौछार छोड़ी गई तथा लाठीचार्ज किया गया। जिसमें 25 से ज्यादा आंदोलनकारी घायल हो गए। जिसमंे काफी संख्या में महिलाएं थी, इसकी जांच होनी चाहिए। दोषी अधिकारियों पर सजा होनी चाहिए।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि मौजूदा सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। जो इन सरकार के खिलाफ अपनी जायज आवाज उठाता है, सरकार ऐसे आंदोलनों को प्रसाशन की मदद से झूठे वाद दायर कर कुचलने के काम करती है। आज हर वर्ग अपने को पीड़ित ओर उपेक्षित महसूस कर रहा है। हर वर्ग जो भी सरकार के अनुचित कार्यो पर अपनी आवाज उठाता है, सरकार उन पर देशद्रोह एवम झूठे वाद दायर कर दबाव बनाने का काम करती है। उन्होंने कहाकि मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, अर्जुन सिंह, बॉबी कश्यप, दानिश, दिनेश, शाह अब्बास मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *